Post Matric Scholarship पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025

Post Metric स्‍कॉलरशिप की शुरुआत बिहार सरकार ने राज्‍य के छात्र एवं छात्राओं के लिए किया गया है, बिहार सरकार के द्वारा इस स्‍कॉलरशिप को चालू करने का मुख्‍य उद्देश्‍य छात्र एवं छात्राओं को सशक्‍त बनाना और उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहायता प्रदान करना है।

इस स्‍कॉलरशिप के माध्‍यम से पात्र छात्र एवं छात्राओं को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है, जो लाभार्थी विद्यार्थी के बैक खाते में सीधे (DBT) के माध्‍यम से भेजे जाते है।

PMS Online Short Details.

आर्टिकल का नामपोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप 2025
आर्टिकल का प्रकारस्‍कॉलरशिप
संबंधित विभागबिहार शिक्षा विभाग
राज्‍य (State)बिहार (Bihar)
लाभार्थी बिहार के विद्यार्थी
प्रोत्‍साहन राशि2 हजार से लेकर 1 लाख तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
अधिकारी वेबसाइटClick Here

पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप आवेदन के लिए पात्रता

पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) को पूरा करना होगी:

  • लाभार्थी विद्यार्थी बिहार राज्‍य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस स्‍कॉलरशिप के लिए राज्‍य के छात्र एवं छात्राऐं दोनो पात्र है, इसके साथ विवाहित छात्राऐं भी इसके लिए पात्र होगी।
  • लाभार्थी छात्र एवं छात्रऐं के परिवार की वार्षिक आया 3 लाख से कम होनी चाहिए।
  • पात्र विद्यार्थी SC/ST/OBC/EBC वर्ग से होना चाहिए।
  • लाभार्थी विद्यार्थी किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान में नामांकित होना चाहिए या पास होना चाहिए।
PMS (स्‍कॉलरशिप) का लाभ
इस स्‍कॉलरशिप के माध्‍यम से 12वीं, स्‍नातक एवं अन्‍य कोर्स पास छात्र एवं छात्राओं को ₹2,000, ₹5,000 तक ₹15,000 हजार रुपयें की सहायता राशि पात्र विद्यार्थी को सीधे उनके बैक खाते में (DBT) के माध्‍यम से भेजे जाते है।

Post Matric Scholarship Amount पाठ्यक्रम के अनुसार

बिहार सरकार पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप के माध्‍यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग राशि विद्यार्थी को प्रदान करती है, जो इस प्रकार से है:

1. वार्षिक सत्र हेतु प्रोत्‍साहन राशि

  • Intermediate (IA/I.SC/I.COM) : ₹2,000
  • Graduation (BA/B.SC/B.COM) : ₹5,000
  • Post Graduation (MA/M.SC/M.COM) : ₹5,000
  • Diploma Or Polytechnic : ₹10,000
  • Engineering Or Medical : ₹15,000

2. केन्‍द्र सरकार के कोर्स के लिए प्रोत्‍साहन राशि भिन्न हो सकती है:

  • IIT पटना : ₹2,00,000
  • NIT पटना : ₹1,25,000
  • AIIMS पटना : ₹1,00,000

पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप आवेदन के लिए दस्‍तावेज

बिहार पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप (Bihar Post Matric Scholarship) में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account)
  • 12वींं, स्‍नातक एवं अन्‍य कोर्स का मार्कशीट
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Bonafide Certificate)
  • फीस रसीद (Free Rasid)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
  • चालू मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी आदि।

नोट: लाभार्थी आवेदक विद्यार्थी के पास अपना स्‍वंग का बैक खाता (आधार कार्ड से लिंक) होना चाहिए। साथ ही साथ उसमें डीबीटी (DBT) सुविधा सक्रिय होनी चाहिए।

PMS Online Status चेंक करने की प्रक्रिया

  • पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप की आवेदन की स्थिति चेंक (Bihar Post Matric Scholarship Status Check) करने लिए अधिकारी पोर्टल पर आना है।
  • अधिकारी पोर्टल पर आने के बाद “Verify Your Application status” बटन पर क्लिक करना है।
  • “Verify Your Application status” पर क्लिक करने के बाद आप “Verify our Student Application Status” पर चले आएगें।
  • अब आप को “Filter By” में Aadhar Number को चुनना है, साथ ही खाली बॉक्‍स में आधार नंबर (Aadhar Number) भरना है, इसके बाद “Date Of Birth” को भरना है, अंत में आप को कैप्‍चा (Captcha) को भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप Search वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप के सामने आवेदन की पूरी स्थिति का विवरण निकल कर आ जाएगा।

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 के लिए आवदेन तिथि

Notification जारी होने की तिथिजल्‍द ही घोषित होगा।
Apply Start होने की तिथिजल्‍द ही घोषित होगा।
Apply Last Date जल्‍द ही घोषित होगा।

PMS Online हेल्‍पलाइन नंबर

यदि आप को पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप आवेदन, स्‍टेटस चेक या भुगतान से संबंधित किसी प्रकार की समस्‍या आ रहीं है, तो आप संबंधित विभाग से नीचे दिए गए हेल्‍पलाइन नंबरों पर सम्‍पर्क कर सकते है।

विभाग अधिकारीहेल्‍पलाइन नंबरसमय अवधि (केवल तकनीकी सहायता के लिए)
Raj Kumar9534547098(M)Only 10:00 AM – 06:00 PM
Dipendra7079202364(M)Only 10:00 AM – 06:00 PM
Indrajeet8986294256(M)Only 10:00 AM – 06:00 PM
अधिकारी वेबसाइट (Official Website) पर जाए।
pmsonline.bih.nic.in